Hindi Gospel Song | इंसान जो परमेश्वर के अधिकार के अधीन रहता है | The Power of God
इंसान सभी चीज़ों के बीच रहता है,
उसे शैतान ने दूषित किया, धोखा दिया है।
मगर फिर भी इंसान, हवा को छोड़ नहीं सकता है।
मगर फिर भी इंसान, पानी को छोड़ नहीं सकता है।और तमाम चीज़ों को जिसे परमेश्वर ने बनाया है। इंसान, परमेश्वर की बनाई इस जगह पर ही, रहता है, बढ़ता है, रहता है। इंसान का सहज-ज्ञान बदला नहीं है। अब भी इंसान देखने-सुनने के लिये, आंख-कान पर ही भरोसा करता है, दिमाग़ से सोचता है, दिल से समझता है, पैरों से चलता है, हाथों से काम लेता है। परमेश्वर ने जो दिया इंसान को सहज-ज्ञान, ताकि पा सके वो उसका प्रावधान, वो बदला नहीं। इंसान का हुनर, जिससे वो परमेश्वर को, सहयोग करता है, इंसानी फ़र्ज़ निभाता है, वो बदला नहीं है। उसकी आत्मिक ज़रूरतें बदली नहीं हैं। अपने मूल को तलाशने की चाहत बदली नहीं है। इंसान की ये लालसा, कि परमेश्वर उसे बचाए, बदली नहीं है। बदली नहीं है। परमेश्वर के अधिकार के अधीन जो रहता है, शैतान के हाथों, ख़ूनी तबाही जिसने झेली है, ये हालत है उस इंसान की। इंसान सभी चीज़ों के बीच रहता है, उसे शैतान ने दूषित किया। "वचन देह में प्रकट होता है" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें