6.11.18

दस्तक दे रहे हैं परमेश्वर


New Hindi Gospel Skit | दस्तक दे रहे हैं परमेश्वर | Have You Welcomed the Lord? (Hindi Dubbed)


हास्य-नाटिका 'दस्तक दे रहे हैं परमेश्वर' हमें बताती है कि किस तरह अंत के दिनों में परमेश्वर अपने वचनों से हमारे दिलों के द्वार पर दस्तक देते हैं। बुद्धिमान कुँवारियाँ परमेश्वर की वाणी को सुन पाती हैं और मेमने के संग भोज का आनंद लेती हैं!


पादरी चांग शुदाओ ने हमेशा प्रभु के लौटने की प्रतीक्षा की है, लेकिन जब भाई झेन प्रभु के लौट आने की गवाही देते हैं तो वे फिर भी अपनी ही धारणाओं और कल्पनाओं से चिपके रहते हैं और यह मानते हैं कि प्रभु बादल पर सवार होकर लौटेंगे, और इस तरह अपने दिल के द्वार बंद रखते हैं।

लेकिन जब इस बार भाई झेन उनसे प्रभु के लौटने से संबंधित शास्त्र के कुछ अंशों पर चर्चा करते हैं, तो चांग को पता चलता है कि बाइबल में ऐसी भविष्यवाणियाँ हैं कि प्रभु अंत के दिनों में गुप्त रूप से देहधारण करके लौटेंगे और इंसान को शुद्ध करने के लिये नए वचन बोलेंगे, और बाद में जाकर वे सबके सामने प्रकट होंगे तथा सज्जनों को इनाम और दुष्टों को दण्ड देंगे। पादरी चांग को प्रभु के द्वार पर दस्तक देने का सच्चा अर्थ भी समझ में आता है, और यह भी कि प्रभु के लौटने के स्वागत की अहम बात है परमेश्वर की वाणी को सुन पाना। जब चांग आखिरकार सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों में परमेश्वर की वाणी को सुनते हैं तो अंतत: अपने हृदय के द्वार खोलकर प्रभु की वापसी का स्वागत करते हैं।

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod