2019 Best Hindi Christian Song | सत्य को स्वीकारने वाले ही परमेश्वर की वाणी सुन सकते हैं
जहाँ परमेश्वर का प्रकटन है,
वहाँ सत्य की अभिव्यक्ति है, परमेश्वर की वाणी है।
वही सुन सकते हैं परमेश्वर की वाणी,
वही देख सकते हैं प्रकटन परमेश्वर का, सत्य को जो करते हैं स्वीकार।
नामुमकिन जैसे विचार कर दो दरकिनार। नामुमकिन जैसे विचारों का मुमकिन होना सम्भव है। स्वर्ग से ऊँची है परमेश्वर की बुद्धि की उड़ान। उसके ख़्याल और काम बहुत परे हैं, इंसान के सारे ख़्यालों से। कोई चीज़ होती है नामुमकिन जितनी, होता उतना ही ज़्यादा सत्य वहाँ खोज के लिये। होता जितना परे इंसान की संकल्पना से, होता है उतना ही समावेश परमेश्वर के सत्य का उसमें। प्रकट कहीं भी हो वो, परमेश्वर फिर भी परमेश्वर है। कहाँ हुआ वो प्रकट, उसका सार नहीं बदलता इससे। दरकिनार करो अपनी धारणाएँ, ख़ामोश करो दिल को अपने, और पढ़ो इन वचनों को। गर सत्य की तड़प होगी तुम में, तो ज़ाहिर कर देगा परमेश्वर अपनी इच्छा और वचन तुम पर, इच्छा और वचन तुम पर, इच्छा और वचन तुम पर। वही रहता है स्वभाव परमेश्वर का। जहाँ भी हैं कदम उसके, वहीं है वो मानवता का परमेश्वर। यीशु परमेश्वर है इस्राएलियों का, एशिया का, यूरोप का, सारे जहाँ का। परमेश्वर की इच्छा खोजो उसके कथन से, ढूँढो उसका प्रकटन, अनुसरण करो उसके पदचिन्हों का। सत्य है, मार्ग है, जीवन है परमेश्वर। उसके वचन और प्रकटन उसका, रहते हैं साथ-साथ। स्वभाव और पदचिन्ह उसका, कर दिए जाते हैं इंसानों पर ज़ाहिर सदा। भाइयो-बहनो, उम्मीद है देख सकते हो, तुम इन वचनों में प्रकटन परमेश्वर का। करो अनुसरण उसका एक नए युग में, नए स्वर्ग में, नई धरती की ओर, किया गया तैयार जिसे, उन सब की ख़ातिर, परमेश्वर का इंतज़ार है जिनको, इंतज़ार है जिनको। दरकिनार करो अपनी धारणाएँ, ख़ामोश करो दिल को अपने, और पढ़ो इन वचनों को। गर सत्य की तड़प होगी तुम में, तो ज़ाहिर कर देगा परमेश्वर अपनी इच्छा और वचन तुम पर, इच्छा और वचन तुम पर, इच्छा और वचन तुम पर। "मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
नामुमकिन जैसे विचार कर दो दरकिनार। नामुमकिन जैसे विचारों का मुमकिन होना सम्भव है। स्वर्ग से ऊँची है परमेश्वर की बुद्धि की उड़ान। उसके ख़्याल और काम बहुत परे हैं, इंसान के सारे ख़्यालों से। कोई चीज़ होती है नामुमकिन जितनी, होता उतना ही ज़्यादा सत्य वहाँ खोज के लिये। होता जितना परे इंसान की संकल्पना से, होता है उतना ही समावेश परमेश्वर के सत्य का उसमें। प्रकट कहीं भी हो वो, परमेश्वर फिर भी परमेश्वर है। कहाँ हुआ वो प्रकट, उसका सार नहीं बदलता इससे। दरकिनार करो अपनी धारणाएँ, ख़ामोश करो दिल को अपने, और पढ़ो इन वचनों को। गर सत्य की तड़प होगी तुम में, तो ज़ाहिर कर देगा परमेश्वर अपनी इच्छा और वचन तुम पर, इच्छा और वचन तुम पर, इच्छा और वचन तुम पर। वही रहता है स्वभाव परमेश्वर का। जहाँ भी हैं कदम उसके, वहीं है वो मानवता का परमेश्वर। यीशु परमेश्वर है इस्राएलियों का, एशिया का, यूरोप का, सारे जहाँ का। परमेश्वर की इच्छा खोजो उसके कथन से, ढूँढो उसका प्रकटन, अनुसरण करो उसके पदचिन्हों का। सत्य है, मार्ग है, जीवन है परमेश्वर। उसके वचन और प्रकटन उसका, रहते हैं साथ-साथ। स्वभाव और पदचिन्ह उसका, कर दिए जाते हैं इंसानों पर ज़ाहिर सदा। भाइयो-बहनो, उम्मीद है देख सकते हो, तुम इन वचनों में प्रकटन परमेश्वर का। करो अनुसरण उसका एक नए युग में, नए स्वर्ग में, नई धरती की ओर, किया गया तैयार जिसे, उन सब की ख़ातिर, परमेश्वर का इंतज़ार है जिनको, इंतज़ार है जिनको। दरकिनार करो अपनी धारणाएँ, ख़ामोश करो दिल को अपने, और पढ़ो इन वचनों को। गर सत्य की तड़प होगी तुम में, तो ज़ाहिर कर देगा परमेश्वर अपनी इच्छा और वचन तुम पर, इच्छा और वचन तुम पर, इच्छा और वचन तुम पर। "मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें