12.7.19

Hindi Christian Worship Song | मेरा घर कहां है (Lyrics)


Hindi Christian Worship Song | मेरा घर कहां है (Lyrics)


अपने नन्हें काग़ज़ पर रंगों से, नन्हा-सा घर बनाती हूं मैं, प्यारी मम्मी घर में है, प्यारे पापा भी घर पर हैं। अपनी प्यारी बहना के संग खेलूं मैं, खिली-खिली धूप में, हम सब तपन से भर जाते हैं। मम्मी भी ख़ुश है, पापा भी ख़ुश हैं, हम दोनों बहनें भी ख़ुश हैं, बस ख़ुशियां ही ख़ुशियां हैं। काग़ज़ पर रंगों में सिमटा, ये मेरा परिवार है। ये मेरे मीठे सपनों का, प्यारा-सा संसार है। अपना नन्हा बैग उठाकर, चल दी मैं अनजान नगर, पापा घर के अंदर हैं, और मम्मी बाहर। मैं और मेरा नन्हा बैग जाते उस घर, कभी जो जाना-पहचाना था। मम्मी घर के अंदर है, पर पापा बाहर। अपना नन्हा बैग उठाकर, भटक रही हूं राहों में, जाना कहां, समझ नहीं पाती, भटक रही हूं राहों में। मेरा नन्हा बैग ही बस मेरा इकलौता साथी है, बस ये ही मेरा घर है जिसको, छोड़ नहीं पाती हूं मैं। कहां है मेरा अपना घर? ओह, कहां हो सकता है? इतनी बड़ी दुनिया है लेकिन, इसमें मेरी कोई जगह नहीं। कौन ले जाए मुझको, मेरे सपनों के घर में, जिसको अपनी तस्वीरों में पाया, मेरे उस अपने घर में? कहां है मेरा अपना घर? ओह, कहां हो सकता है? इतनी बड़ी दुनिया है लेकिन, इसमें मेरी कोई जगह नहीं। कौन ले जाए मुझको, मेरे सपनों के घर में, जिसको अपनी तस्वीरों में पाया, मेरे उस अपने घर में? लो, पा लिया है मैंने घर, लो, पा लिया है मैंने घर। ये घर नहीं है वो, जो रंगों से मैंने खींचा था, ये मेरा नन्हा बैग नहीं, ये जगह है मेरे सपनों की, मम्मी-पापा, और हम दो बहनें, सब इस घर के अंदर हैं। ये घर है वो, जहां हमारी रूहों को, अंतिम आराम मिले, पूरी महिमा वाला घर, पूरी महिमा और उम्मीदों वाला घर। ये घर है वो, जहां हमारी रूहों को, अंतिम आराम मिले, पूरी महिमा वाला घर, पूरी महिमा और उम्मीदों वाला घर। Da La La …… पूरी महिमा वाला घर, पूरी महिमा और उम्मीदों वाला घर। "मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
अधिक: Hindi prayer song will tell you what the true prayer is.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod