27.8.19

Hindi Christian Song 2019 | "अंतिम दिनों का मसीह लाता है राज्य का युग"


Hindi Christian Song 2019 | "अंतिम दिनों का मसीह लाता है राज्य का युग"

जब मानव जगत में यीशु आया, व्यवस्था के युग को समाप्त कर, अनुग्रह का युग लाया। बना फिर देहधारी अंतिम दिनों में परमेश्वर। अनुग्रह के युग को समाप्त कर, राज्य का युग लाया। परमेश्वर का दूजा देहधारण है जिन्हें स्वीकार वे राज्य के युग में ले जाये जायेंगे, और उसकी रहनुमाई पायेंगे। देकर माफ़ी मानव को उसके पापों के लिये, परमेश्वर देह में लौटकर आया है इंसान को राह दिखाने। वह इंसान को ले जाएगा नये युग में। उसने शुरू कर दिया है न्याय का कार्य इंसान को ऊँचे राज्य में ले जाने केलिये। जो समर्पित उसकी प्रभुता में होंगे पायेंगे वो सत्य ऊंचा और अनंत आशीष। वे रहेंगे रोशनी में! मिलेगी राह, सच और ज़िंदगी उनको! यीशु ने लोगों के बीच बहुत कार्य किया। उसने मात्र लोगों के छुटकारे का कार्य ही किया था। मानव के पापों की ख़ातिर ख़ुद अपना बलिदान किया। फिर भी गया न मानव का खोटा स्वभाव। शैतान के दूषित असर से मानव को बचाने की ख़ातिर, यीशु की पाप-बलि काफ़ी नहीं है। काम परमेश्वर को व्यापक करना होगा शैतान द्वारा कलंकित स्वभाव से मानव को छुड़ाना होगा। देकर माफ़ी मानव को उसके पापों के लिये, परमेश्वर देह में लौटकर आया है इंसान को राह दिखाने। वह इंसान को ले जाएगा नये युग में। उसने शुरू कर दिया है न्याय का कार्य इंसान को ऊँचे राज्य में ले जाने केलिये। जो समर्पित उसकी प्रभुता में होंगे पायेंगे वो सत्य ऊंचा और अनंत आशीष। वे रहेंगे रोशनी में! मिलेगी राह, सच और ज़िंदगी उनको!  
अधिक:Hindi prayer song will tell you what the true prayer is.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod