6.9.18

परमेश्वर की वास्तविकता और सुंदरता


Hindi Christian Song | "परमेश्वर की वास्तविकता और सुंदरता"

प्रभु परमेश्वर ने आदम और हव्वा के वास्ते,
चमड़े के लबादे बनाए और पहना दिए उन्हें।
मां-बाप के किरदार में नज़र आता है।
इस तस्वीर से परमेश्वर, आदम और हव्वा के, आह... आह... आह...
और पूरी की ज़रूरतें उनकी।
परमेश्वर ने आदम और हव्वा को बनाया, उन्हें अपना साथी और परिवार बनाया, ख़्याल रखा
वो कितना ऊँचा है, या उसकी परम महत्ता,
परमेश्वर, आदम और हव्वा के, मां-बाप के किरदार में नज़र आता है। इस काम में, परमेश्वर जो करता है। इंसान देख नहीं पाता है, देख नहीं पाता है।
इंसान के लिए है, महज़ इतना देख पाता है।
वो रहस्यों में छिपा है, ना ये देख पाता है, ना उसका रोष और प्रताप देख पाता है। उसका प्रेम, विनय, फ़र्ज़ और फ़िक्रमंदी, परमेश्वर ने आदम और हव्वा से वैसा ही बर्ताव किया,
परमेश्वर ने नहीं रखा अपना ओहदा ऊंचा,
जिस तरह मां-बाप अपने बच्चों से करते हैं, उनकी देखभाल करते हैं, उन्हें सच्चा प्यार करते हैं। इतना असल और सच्चा कि उसे, छुआ जा सकता है, देखा जा सकता है। ख़ुद अपने हाथों से बनाया उसने लिबास इंसान का।
कितना प्यारा है, कितना खरा, कितना विनीत है,
इतनी सादगी है इस बात में कि ज़िक्र भी ज़रूरी नहीं, मगर जो परमेश्वर के अनुयायी हैं, जिनके ख़्याल पहले परमेश्वर के बारे में साफ़ नहीं थे, वो देख पाएंगे कि, परमेश्वर कितना सच्चा है, कितना सच्चा है, कितना प्यारा है, कितना खरा, कितना विनीत है।

"वचन देह में प्रकट होता है" से

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod