परमेश्वर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
परमेश्वर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

18.4.19

मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है X सब वस्तुओं के जीवन का स्रोत परमेश्वर है (IV)"(भाग चार)


मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है X सब वस्तुओं के जीवन का स्रोत परमेश्वर है (IV)"(भाग चार)


इस वीडियो में परमेश्वर के वचन "वचन देह में प्रकट होता है" पुस्तक से हैं। इस वीडियो की सामग्री:
मनुष्य से परमेश्वर की अपेक्षाएँ 1. स्वयं परमेश्वर की पहचान और हैसियत 2. परमेश्वर के प्रति मनुष्य की विभिन्न प्रवृत्तियाँ 3. वह दृष्टिकोण जो परमेश्वर अपेक्षा करता है कि उसके प्रति मनुष्यजाति का होना चाहिए

22.10.18

वार्तालाप




Hindi Christian Movie Trailer | वार्तालाप | A Battle Between Good and Evil


सीसीपी सरकार ने जियान शिनयी और दूसरे ईसाइयों को गिरफ़्तार कर लिया; कलीसिया के धन को हड़पने और कलीसिया के बाकी अगुवाओं को गिरफ़्तार करने के लिये उसने ईसाइयों को बुरी तरह से यातनाएँ दीं। ईसाइयों से उनकी आस्था छुड़वाने के लिये उन पर दबाव डालने के लिए, वह मत-परिवर्तन के एक के बाद एक आक्रामक अभियान चला है, लेकिन परमेश्वर के वचनों का मार्गदर्शन पाकर, वे इन यातनाओं और शैतान की चालबाज़ियों को झेल पाने लायक हो जाते हैं। वे लोग सीसीपी सरकार से लोहा लेने के लिये सत्य का दामन थामते हैं...

20.10.18

हमारे पादरी ने कहा...




Hindi Christian Crosstalk | हमारे पादरी ने कहा...| Can We Welcome the Lord by Following the

 Pastors?


यू शुनफू धार्मिक दुनिया की एक ऐसी विश्वासी है जो पादरियों और एल्डरों का सम्मान और पूजा करती है। उसका मानना है कि "पादरियों और एल्डरों को परमेश्वर ने खड़ा किया है, पादरियों और एल्डरों की आज्ञाकारिता परमेश्वर की आज्ञाकारिता है," तो वह जो भी करती है, उसमें पादरियों और एल्डरों की बात मानती है, प्रभु की वापसी की अगवानी करने के मामले में भी उन्हीं की सुनती है।

19.10.18

मानव का अस्तित्व परमेश्वर पर निर्भर है




Hindi Worship Song | मानव का अस्तित्व परमेश्वर पर निर्भर है | God Is Our Rock

परमेश्वर का अंतिम कार्य सिर्फ़ सज़ा देना नहीं है,
काम है उसका इंसान को मंज़िल तक पहुँचाना,
और जो कुछ भी किया परमेश्वर ने, हर किसी से उसकी पहचान पाना।

14.10.18

परमेश्वर के आत्मा का वचन "परमेश्वर मनुष्य के जीवन का स्रोत है" (उद्धरण, मंच संस्करण)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया--र्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं "परमेश्वर के जीवन की महानता और सामर्थ्य किसी भी प्राणी के द्वारा मापी नहीं जा सकती। यह ऐसा ही है, ऐसा ही था और आने वाले समय में भी इसी प्रकार से रहेगा।



परमेश्वर के आत्मा का वचन "परमेश्वर मनुष्य के जीवन का स्रोत है" (उद्धरण, मंच संस्करण)


र्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं "परमेश्वर के जीवन की महानता और सामर्थ्य किसी भी प्राणी के द्वारा मापी नहीं जा सकती। यह ऐसा ही है, ऐसा ही था और आने वाले समय में भी इसी प्रकार से रहेगा। और दूसरा रहस्य है: सभी प्राणियों के लिये परमेश्वर के द्वारा ही जीवन का स्रोत आता है, चाहे वह किसी भी रूप या स्वरूप में हो।

9.10.18

सच्चे मार्ग की तलाश के सिद्धांत



Best Hindi Christian Song 2018 | सच्चे मार्ग की तलाश के सिद्धांत | The Word of God Is Truth and Life

सत्य मार्ग खोजने का क्या है सबसे बुनियादी सिद्धांत?

देखो पवित्रात्मा काम करता है या नहीं, सत्य व्यक्त होता है या नहीं,
देखो किसके लिये गवाही दी है, और तुमने इससे क्या पाया है।
देहधारी परमेश्वर में आस्था उस सच में आस्था है कि
परमेश्वर में विश्वास के मायने पवित्रात्मा में विश्वास है।

3.10.18

"भक्ति का भेद - भाग 2" (2) - देहधारी परमेश्वर को कैसे समझें




Hindi Christian Movie clip "भक्ति का भेद - भाग 2" (2) - देहधारी परमेश्वर को कैसे समझें


अंत के दिनों में, परमेश्वर मनुष्य को बचाने का कार्य करने के लिए देहधारी हुए हैं। लेकिन चूंकि हम देहधारण की सच्चाई को नहीं समझते हैं, हम देहधारी परमेश्वर को एक साधारण व्यक्ति की तरह मानते हैं, हम परमेश्वर की वाणी को पहचान नहीं सकते और हम तो यह भी नहीं जानते कि प्रभु का स्वागत कैसे किया जाए — यहाँ तक कि हम परमेश्वर का अनादर और उनकी निंदा करने के लिए धार्मिक दुनिया और सत्ताधारी ताकतों का अनुसरण करने लगते हैं — परिस्थिति उससे अलग नहीं है जब परमेश्वर ने अनुग्रह के युग का अपना कार्य करने के लिए प्रभु यीशु के रूप में देहधारण किया था।

30.9.18

कलिसियाओं के लिए पवित्र आत्मा के वचन "परमेश्वर द्वारा आवासित देह का सार" (भाग दो)




कलिसियाओं के लिए पवित्र आत्मा के वचन "परमेश्वर द्वारा आवासित देह का सार" (भाग दो)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "देहधारण का अर्थ यह है कि परमेश्वर देह में प्रकट होता है, और वह अपनी सृष्टि के मनुष्यों के मध्य देह की छवि में कार्य करने आता है। इसलिए, परमेश्वर को देहधारी होने के लिए, उसे सबसे पहले देह, सामान्य मानवता वाली देह अवश्य होना चाहिए; यह, कम से कम, सत्य अवश्य होना चाहिए। वास्तव में, परमेश्वर का देहधारण का निहितार्थ यह है कि परमेश्वर देह में रह कर कार्य करता है, परमेश्वर अपने वास्तविक सार में देहधारी बन जाता है, एक मनुष्य बन जाता है।

28.9.18

"वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | राष्ट्रों का उदय और पतन


"वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | राष्ट्रों का उदय और पतन


क्या किसी देश या राष्ट्र का उदय और पतन मानव कार्यों का परिणाम है? क्या यह एक प्राकृतिक व्यवस्था है? किस तरह का रहस्य भीतर निहित है?

"किसी सृजित प्राणी में नहीं होता परमेश्वर का प्रेम"

Best Hindi Christian Song 2018 "किसी सृजित प्राणी में नहीं होता परमेश्वर का प्रेम"


जीवन से पूर्ण होते हैं परमेश्वर के वचन,

दिखाते हैं वो राह जिस पर चलना चाहिये हमें,
कराते हैं सत्य का बोध हमें।

24.9.18

मौत के मुंह से

Hindi Christian Movie | मौत के मुंह से | Christian Experience of the Wonderful Salvation of God



अठत्तर साल की बूढी लियू झेन, एक आम देहाती गृहिणी है। परमेश्वर में विश्वास करने के बाद से, उसे हर दिन परमेश्वर के वचन पढ़ने, उनकी यशगान स्तुति करने और अक्सर अपने भाई-बहनों के साथ संगति करने में अनिर्वचनीय आनंद की अनुभूति होती … लेकिन हर अच्छी चीज़ अस्थाई होती है। उसे चीनी कम्युनिस्ट सरकार गिरफ्तार कर यातना देती है और एक भयंकर स्थिति में डाल देती है।

19.9.18

रोक नहीं सकता कोई परमेश्वर के काम को


रोक नहीं सकता कोई परमेश्वर के काम को

रोक नहीं सकता कोई परमेश्वर के काम को।

जब वादा किया इब्राहिम को पुत्र होगा परमेश्वर ने,
तो नामुमकिन जानकर मज़ाक समझा परमेश्वर के वादे को उसने।

18.9.18

बाइबल से बाहर निकलें




Hindi Christian Movie | बाइबल से बाहर निकलें | Can We Gain Eternal Life by Keeping the Bible?


वांग यू चीन की एक गृह कलीसिया में प्रचारिका थीं।अपने पूरे दिल और रूह से वे प्रभु के लिए कलीसिया को उपदेश देतीं और उसकी अगुवाई करती थीं। लेकिन जब उनकी कलीसिया ज़्यादा-से-ज़्यादा वीरान होती गयी, तो वे बेचैनी की आग में जलने लगीं, मगर वे इस बारे में कुछ नहीं कर पा रही थीं। घबराहट और तकलीफ में खो जाने के बाद उन्होंने खुशकिस्मती से सर्वशक्तिमान परमेश्वर के राज्य के सुसमाचार को स्वीकार कर लिया।

17.9.18

"परमेश्वर के आदेश की पूर्ति के लिये कर दो अपना तन-मन समर्पित"


Hindi Gospel Song "परमेश्वर के आदेश की पूर्ति के लिये कर दो अपना तन-मन समर्पित" | Christians' Duty

इंसानी नस्ल का अंग और सच्चे ईसाई होने के नाते,
है ज़िम्मेदारी हमारी कि परमेश्वर के आदेश की
चूँकि पाई है अपनी हस्ती हमने परमेश्वर से,
पूर्ति के लिये, समर्पित करें हम तन-मन अपना,
गर नहीं है तन-मन हमारा परमेश्वर के आदेश के लिये,
परमेश्वर की संप्रभुता की वजह से ही वजूद है हमारा।

15.9.18

वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | ब्रह्मांड की खोज


वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | ब्रह्मांड की खोज


तारों से भरे इस अंतरिक्ष में, ग्रह टकराते हैं और जटिल प्रक्रियाओं की शृंखला नए ग्रहों को जन्म देती है।... सभी अनगिनत आकाशीय पिंड ब्रह्माण्ड में समरसता में कार्य करते हैं – उन्हें निर्देश कौन देता है?

13.9.18

वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है


 वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है


पूरे विशाल ब्रह्मांड में सभी आकाशीय पिण्ड सटीक रीति से, अपनी-अपनी कक्षाओं में भ्रमण करते हैं। आकाश के तले, पहाड़ों, नदियों और झीलों की अपनी-अपनी सीमाएं होती हैं, और सभी प्राणी जीवन के नियमों के अनुसार चार मौसमों में रहते हुए प्रजनन करते हैं ..इन सबको अत्यंत विशिष्टता से आकार दिया गया है-क्या कोई शक्तिमान है जो इन सब पर शासन और इनकी व्यवस्था कर रहा है?

देह में प्रकट हुआ परमेश्वर का अधिकार और सामर्थ्य




Best Hindi Christian Song 2018 | “देह में प्रकट हुआ परमेश्वर का अधिकार और सामर्थ्य”

"वचन के देहधारी होने" के सच को पूरा करने,
धरती पर आया परमेश्वर।
यानी, परमेश्वर के वचन प्रकट होते हैं देह से।

12.9.18

"परमेश्वर में आस्था"(5)-क्या प्रभु में विश्‍वास का सच प्रभु के लिए परिश्रम पूर्वक कार्य करना है?




"परमेश्वर में आस्था"(5)-क्या प्रभु में विश्‍वास का सच अधिकांश विश्वासियों का मानना है कि यदि हम प्रभु का नाम लेते हैं, प्रार्थना करते है, बाइबल पढ़ते हैं और बैठकों में जाते हैं, और यदि हम वस्तुओं का त्याग करते हैं, प्रभु के लिए खर्च और कष्ट उठाकर कार्य करते हैं, तो यह प्रभु में सच्चा विश्वास है, और जब प्रभु लौटेंगे तब हम स्वर्ग के राज्य में आरोहित किए जाने में सक्षम होंगे।

प्रभु के लिए परिश्रम पूर्वक कार्य करना है?

अधिकांश विश्वासियों का मानना है कि यदि हम प्रभु का नाम लेते हैं, प्रार्थना करते है, बाइबल पढ़ते हैं और बैठकों में जाते हैं, और यदि हम वस्तुओं का त्याग करते हैं, प्रभु के लिए खर्च और कष्ट उठाकर कार्य करते हैं, तो यह प्रभु में सच्चा विश्वास है, और जब प्रभु लौटेंगे तब हम स्वर्ग के राज्य में आरोहित किए जाने में सक्षम होंगे।

7.9.18

वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | परमेश्वर के सामर्थ्य की गवाही



वह जिसका हर चीज़ पर प्रभुत्व है" | परमेश्वर के सामर्थ्य की गवाही

पूरे विशाल ब्रह्मांड में सभी आकाशीय पिण्ड सटीक रीति से, अपनी-अपनी कक्षाओं में भ्रमण करते हैं। आकाश के तले, पहाड़ों, नदियों और झीलों की अपनी-अपनी सीमाएं होती हैं, और सभी प्राणी जीवन के नियमों के अनुसार चार मौसमों में रहते हुए प्रजनन करते हैं .. इन सबको अत्यंत विशिष्टता से आकार दिया गया है-क्या कोई शक्तिमान है जो इन सब पर शासन और इनकी व्यवस्था कर रहा है?

6.9.18

परमेश्वर की वास्तविकता और सुंदरता


Hindi Christian Song | "परमेश्वर की वास्तविकता और सुंदरता"

प्रभु परमेश्वर ने आदम और हव्वा के वास्ते,
चमड़े के लबादे बनाए और पहना दिए उन्हें।
मां-बाप के किरदार में नज़र आता है।

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod