19.10.18

मानव का अस्तित्व परमेश्वर पर निर्भर है




Hindi Worship Song | मानव का अस्तित्व परमेश्वर पर निर्भर है | God Is Our Rock

परमेश्वर का अंतिम कार्य सिर्फ़ सज़ा देना नहीं है,
काम है उसका इंसान को मंज़िल तक पहुँचाना,
और जो कुछ भी किया परमेश्वर ने, हर किसी से उसकी पहचान पाना।
परमेश्वर चाहता है हर इंसान देखे जो कुछ किया उसने वह है सही,
बनाया नहीं इंसान ने इंसान को, न ही प्रकृति ने बनाया इंसान को।
और जो कुछ किया उसने वह है उसके स्वभाव की अभिव्यक्ति। बल्कि बस परमेश्वर ही है जो हर जीवित आत्मा
कोई नहीं देखेगा इस हरियाले विश्व को दुबारा।
और हर चीज़ को देता है पोषण। परमेश्वर के बिना मानव जाति का होगा नाश, होगी वह तबाही से त्रस्त,
बिन परमेश्वर इंसान आगे बढ़ न सकेगा।
कोई नहीं देखेगा सूरज और चाँद की ख़ूबसूरती। मानव जाति करेगी सामना सिर्फ़ सर्द रातों और मौत की निष्ठुर घाटियों का।
परमेश्वर ही इंसान का मात्र उद्धार और उम्मीद है,
बिन परमेश्वर इंसान सिर्फ़ तड़पेगा। प्रेतों के हर एक रूप से कुचला जाएगा, फिर भी कोई सुनता नहीं उसकी। वही है जिसपर निर्भर मानव जाति का अस्तित्व।
अच्छे कार्य, अच्छे कार्य, अच्छे कार्य।
जो कार्य किया परमेश्वर ने, ले सकता नहीं है उसकी जगह कोई। उसकी बस एक ही उम्मीद है कि इंसान उसका कर्ज़ चुकाए करके कार्य अच्छे, जो कार्य किया परमेश्वर ने, ले सकता नहीं है उसकी जगह कोई।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
उसकी बस एक ही उम्मीद है कि इंसान उसका कर्ज़ चुकाए करके कार्य अच्छे, अच्छे कार्य, अच्छे कार्य, अच्छे कार्य।
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod