19.9.18

रोक नहीं सकता कोई परमेश्वर के काम को


रोक नहीं सकता कोई परमेश्वर के काम को

रोक नहीं सकता कोई परमेश्वर के काम को।

जब वादा किया इब्राहिम को पुत्र होगा परमेश्वर ने,
तो नामुमकिन जानकर मज़ाक समझा परमेश्वर के वादे को उसने।
इंसान क्या करता है, क्या सोचता है, लेना-देना नहीं परमेश्वर को उससे।
हर काम होता है परमेश्वर के समय और योजना से;
परमेश्वर की योजना बेअसर है चीज़ों से, इंसान से।
है यही नियम काम का उसके। सबकुछ समय पर प्रारूप के अनुसार होगा।
रोक नहीं सकता कभी कोई परमेश्वर के काम को।
रोक नहीं सकता कभी कोई परमेश्वर के काम को। इंसान के ख़्यालों में न तो दख़लंदाज़ी करता है परमेश्वर,
काम वैसे ही होते हैं जैसे सोचता, योजना बनाता है परमेश्वर।
मानता नहीं, समझता नहीं इंसान, इसलिये न ही अपनी योजना या काम का त्याग करता है परमेश्वर।
सबकुछ समय पर प्रारूप के अनुसार होगा।
हम देखते हैं जैसा बाइबल में, इसहाक के जन्म को चुना परमेश्वर ने। परमेश्वर की योजना बेअसर है चीज़ों से, इंसान से।
क्या रोक पाई, असर डाल पाई परमेश्वर के काम पर?
रोक नहीं सकता कभी कोई परमेश्वर के काम को। रोक नहीं सकता कभी कोई परमेश्वर के काम को। इंसान का बर्ताव और आचरण, उसकी तुच्छ आस्था और धारणा,
परमेश्वर की योजना बेअसर है चीज़ों से, इंसान से।
इंसान की बेवकूफी की, विरोध और राय की, परवाह नहीं करता परमेश्वर। जो करना है उसे वही करता है परमेश्वर। परमेश्वर का स्वभाव, उसकी सर्वोच्चता यही है। सबकुछ समय पर प्रारूप के अनुसार होगा।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
रोक नहीं सकता कभी कोई परमेश्वर के काम को... रोक नहीं सकता कभी कोई परमेश्वर के काम को। रोक नहीं सकता कभी कोई परमेश्वर के काम को।

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod