9.10.18

सच्चे मार्ग की तलाश के सिद्धांत



Best Hindi Christian Song 2018 | सच्चे मार्ग की तलाश के सिद्धांत | The Word of God Is Truth and Life

सत्य मार्ग खोजने का क्या है सबसे बुनियादी सिद्धांत?

देखो पवित्रात्मा काम करता है या नहीं, सत्य व्यक्त होता है या नहीं,
देखो किसके लिये गवाही दी है, और तुमने इससे क्या पाया है।
देहधारी परमेश्वर में आस्था उस सच में आस्था है कि
परमेश्वर में विश्वास के मायने पवित्रात्मा में विश्वास है। वो पवित्रात्मा का साकार रूप है,
सत्य जो आम इंसान का जीवन स्वभाव है,
परमेश्वर के आत्मा ने देह धारण किया है, परमेश्वर वचन है, जो अब देह बन गया है। देख लो इस मार्ग में सत्य है या नहीं।
मार्ग ले जाता है क्या, सामान्य जीवन की तरफ?
सहज बोध है, अंतर्ज्ञान है, बुद्धि है, इंसान होने का बुनियादी ज्ञान है। सत्य जो सृजन के समय इंसान के लिये, परमेश्वर की कामना थी। क्या इसका सत्य चाहता है इंसान, सहज मानवता जिए?
भावनाएं और ज़्यादा सहज होंगी।
क्या ये अमल के लायक है, वक्त के हिसाब से है? गर सत्य है इस राह में तो, अनुभव सच्चा होगा इंसान का, इंसानियत और बोध उसका पूर्ण होगा, आत्मिक और देह जीवन तरतीब में होगा, है एक नियम और, जो सत्य-मार्ग बतलाएगा,
खोजो इन सिद्धांतों को, फिर खोजो सच्ची राह को,
इस राह की मदद से क्या परमेश्वर को, इंसान ज़्यादा जान पाएगा? सत्य वो है जो इंसान के दिल में परमेश्वर के प्यार को जगाए, सत्य वो है जो इंसान को परमेश्वर के नज़दीक लाए। सत्य सच्चाई लाए, जीवन की आपूर्ति लाए।
"वचन देह में प्रकट होता है" से
खोजो सच्ची राह को, खोजो सच्ची राह को।
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod