सर्वशक्तिमान परमेश्वर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सर्वशक्तिमान परमेश्वर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

15.6.19

3.परमेश्वर के न्याय और ताड़ना के कार्य का महत्व।

अध्याय 4 तुम्हें अंत के दिनों में परमेश्वर के कार्य की सच्चाईयों को अवश्य जानना चाहिए।

3.परमेश्वर के न्याय और ताड़ना के कार्य का महत्व।
परमेश्वर के प्रासंगिक वचन:
अंत के दिनों का कार्य, सभी को उनके स्वभाव के आधार पर अलग करना, परमेश्वर की प्रबंधन योजना का समापन करना है, क्योंकि समय निकट है और परमेश्वर का दिन आ पहुँचा है। जिन्होंने उसके राज्य में प्रवेश कर लिया है अर्थात्, वे सभी लोग जो अंत तक उसके वफादार रहे हैं, परमेश्वर उन सभी को स्वयं परमेश्वर के युग में ले जाता है। हालाँकि स्वयं परमेश्वर के युग के आने से पहले परमेश्वर जो कार्य करने की इच्छा रखता है वह मनुष्य के कर्मों को देखना या मनुष्य जीवनों के बारे में पूछताछ करना नहीं है, बल्कि उनके विद्रोह का न्याय करना है, क्योंकि परमेश्वर अपने सिंहासन के सामने आने वाले सभी लोगों को शुद्ध करेगा।

30.4.19

"स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है IX परमेश्वर सभी चीज़ों के लिए जीवन का स्रोत है (III)" (भाग दो)


"स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है IX परमेश्वर सभी चीज़ों के लिए जीवन का स्रोत है (III)" (भाग दो)


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "सभी चीज़ों को परमेश्वर के शासन से अलग नहीं किया जा सकता है, और न ही एक अकेला व्यक्ति स्वयं को उसके शासन से अलग कर सकता है। उसके नियम को खोने और उसके प्रयोजनों को खोने का
अर्थ होगा कि लोगों का जीवन, अर्थात् देह में लोगों का जीवन लुप्त हो जाएगा।

25.4.19

पादरी के "नेक" इरादे



Hindi Christian Skit | पादरी के "नेक" इरादे | Who Blocks Me From Entering the Kingdom of Heaven



यांग शियांगमिंग एक धर्म-संप्रदाय में कर्मचारी है, और एक बार वह तय करता है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही अंत के दिनों में लौटकर आए प्रभु यीशु हैं, वह अपने कुछ भाई-बहनों को सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रति समर्पित होने के लिये उनका मार्गदर्शन करता है। इससे उसका पादरी बेचैन हो जाता है। पादरी उसे रुतबे और धन का लालच देता है, यहाँ तक कि वह यांग शियांगमिंग को धमकाने के लिये उसके बेटे के विवाह के मामले तक का इस्तेमाल करता है, ताकि वह सत्य के मार्ग को छोड़ दे...

23.4.19

"वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 6 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के "चारे की तरह परिवार का इस्तेमाल" का जवाब देते है


जब सीसीपी ईसाइयों पर क्रूर अत्याचार करके, उनपर दबाव डालकर मत-परिवर्तन और धर्म बदलने के ज़रिये उनसे परमेश्वर का त्याग करवाने के अपने प्रयासों में कामयाब नहीं हो पाती, तो उनका इम्तहान लेने के लिये उन्हें फंसाने के लिए उनके परिजनों का शोषण करती है। उसकी इन नीच हरकतों के सामने ईसाई किस तरह उनका खंडन करते हुए मजबूती से टिके रह पाते हैं और धार्मिक बने रहते हैं? और उन्हें क्या फटकार देनी है?

21.4.19

जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए


Hindi Christian Song 2019 | जब तुम खोलते हो 

अपना हृदय परमेश्वर के लिए | Understand the Love of God

जब तुम जानते नहीं परमेश्वर को और उसके स्वभाव को, तुम्हारे हृदय खुल नहीं सकते सचमुच, परमेश्वर के लिए। जब समझ लेते हो तुम सब परमेश्वर को, तुम समझ पाओगे क्या है हृदय में उसके, ले पाते हो आनंद जो है उसके भीतर, अपने पूरे विश्वास और ध्यान से।

20.4.19

"वार्तालाप" क्लिप 4 - सत्ताधारी हुकूमत की आज्ञा का पालन करना परमेश्वर की आज्ञा का पालन करने जैसा नहीं है


Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 4 - सत्ताधारी हुकूमत की आज्ञा का पालन करना परमेश्वर की आज्ञा का पालन करने जैसा नहीं है


सीसीपी ने थ्री-सेल्फ़ कलीसिया के एक पादरी को बुलाया ताकि एक ईसाई को कपट से बहला-फुसलाकर परमेश्वर का त्याग कर देने के लिये उसका मत-परिवर्तन कर सके। उस ईसाई और पादरी के बीच पौलुस के वचनों को लेकर एक ख़ूबसूरत बहस हुई: "हर एक व्यक्‍ति शासकीय अधिकारियों के अधीन रहे, क्योंकि कोई अधिकार ऐसा नहीं जो परमेश्‍वर की ओर से न हो; और जो अधिकार हैं, वे परमेश्‍वर के ठहराए हुए हैं" (रोमियों 13:1)।(© BSI) इन वचनों की उन दोनों की अलग-अलग व्याख्या क्या है?

19.4.19

हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का


Hindi Christian Praise Song | हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का | Praise God for Gaining Glory


अंत के दिनों के मसीह के अनुयायी हम, देते गवाही पूरी कायनात को:
हो चुका है पूरा महान कार्य परमेश्वर का।
व्यक्त कर रहा है सत्य बचाने इंसान को।
प्रकट हुआ है देह में सर्वशक्तिमान परमेश्वर, सुन ली है वाणी हमने दूल्हे की,
कर चुके हैं प्रवेश राज्य की तालीम में हम।
परमेश्वर के सामने उठाये गये हैं हम।

18.4.19

मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है X सब वस्तुओं के जीवन का स्रोत परमेश्वर है (IV)"(भाग चार)


मसीह के कथन "स्वयं परमेश्वर, जो अद्वितीय है X सब वस्तुओं के जीवन का स्रोत परमेश्वर है (IV)"(भाग चार)


इस वीडियो में परमेश्वर के वचन "वचन देह में प्रकट होता है" पुस्तक से हैं। इस वीडियो की सामग्री:
मनुष्य से परमेश्वर की अपेक्षाएँ 1. स्वयं परमेश्वर की पहचान और हैसियत 2. परमेश्वर के प्रति मनुष्य की विभिन्न प्रवृत्तियाँ 3. वह दृष्टिकोण जो परमेश्वर अपेक्षा करता है कि उसके प्रति मनुष्यजाति का होना चाहिए

17.4.19

"वार्तालाप" क्लिप 3 - सीसीपी की अफ़वाहों और लांछन काईसाईयों द्वारा ज़बर्दस्त खंडन


Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 3 - सीसीपी की अफ़वाहों और लांछन काईसाईयों द्वारा ज़बर्दस्त खंडन

सीसीपी ने खुले तौर पर अंत के दिनों के मसीह और प्रभु यीशु की यह कहकर निंदा की है कि वे दोनों कोई देहधारी परमेश्वर नहीं, बल्कि साधारण इंसान हैं, सीसीपी यह चाल इसलिये चल रही है ताकि ईसाई परमेश्वर से धोखा करके अपनी आस्था छोड़ दें। सीसीपी ने ईसाइयों को यह कहकर बदनाम किया है कि ये लोग परमेश्वर में विश्वास रखने के बजाय महज़ एक इंसान में विश्वास रखते हैं। सीसीपी यह भी अफवाह फैलाती है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया किसी इंसान ने महज़ इसलिये बनाई है क्योंकि जिस इंसान का इस्तेमाल परमेश्वर करता है, यह वो इंसान है जो कलीसिया के सारे प्राशासनिक मामलों को देखता है।

16.4.19

ख़ुशफ़हमी


Hindi Christian Skit | ख़ुशफ़हमी | Do You Know the Criteria for Entering the Kingdom of Heaven?


ली मिंगदाओ एक गृह-कलीसिया में प्रचारक है। वह बरसों से प्रभु में विश्वास रखता आ रहा है, और उसने हमेशा पौलुस की मिसाल का अनुसरण करते हुए प्रचार और कार्य किया है, कष्ट उठाए हैं और कीमत अदा की है। उसका मानना है, “अगर कोई मेहनत और कार्य करता है तो वह स्वर्ग के राज्य में प्रवेश कर सकता है, पुरस्कृत हो सकता है और मुकुट हासिल कर सकता है।” लेकिन अपने सहकर्मियों से मिलने पर, भाई झांग इस नज़रिये पर संदेह व्यक्त करता है। ली मिंगदाओ आश्वस्त नहीं होता और घर लौट आता है, और बाइबल को अच्छी तरह देख लेने के बाद, वह भाई झांग से गर्मागर्म बहस करता है...

15.4.19

राज्य गान (III) लोगों आनंद मनाओ!


Hindi Christian Song | राज्य गान (III) लोगों आनंद मनाओ! | Life in the Kingdom Is an Incomparable

 Joy

इस खूबसूरत पल में, इस रोमांचक समय में, ऊपर आकाश में और आकाश के नीचे सब स्तुति करते हैं। इसके लिए कौन उल्लसित न होगा? इसके लिए कौन उल्लसित न होगा? इसके लिए कौन आनंदित न होगा? इस अवसर पर कौन खुशी के आँसू न बहाएगा?

14.4.19

"वार्तालाप" क्लिप 2 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के नास्तिक मत-परिवर्तन अभियान परपलटवार करते हैं

Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 2 - ईसाई किस प्रकार सीसीपी के नास्तिक मत-परिवर्तन अभियान परपलटवार करते हैं


सीसीपी ने ईसाइयों को परमेश्वर से विमुख करने और अपनी आस्था का त्याग करने के लिये, न केवल उन्हें शोहरत और ओहदे का लालच दिया है, बल्कि उसने नास्तिकवाद, भौतिकवाद, विकासवाद और वैज्ञानिक ज्ञान के सहारे उनका मत-परिवर्तन करने का प्रयास भी किया है। ईसाइयों ने सीसीपी के इस मत-परिवर्तन और धर्म-परिवर्तन का उत्तर कैसे दिया? ईसाई लोग परमेश्वर में विश्वास करने और परमेश्वर का अनुसरण करने के मार्ग को इतनी दृढ़ता से कैसे थामे हुए हैं? यह बेहतरीन लघु वीडियो आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिये तैयार की गई है।

13.4.19

"वार्तालाप" क्लिप 1 - सीसीपी ईसाइयों को इस कदर क्यों सता रही है?


Hindi Gospel Video "वार्तालाप" क्लिप 1 - सीसीपी ईसाइयों को इस कदर क्यों सता रही है?


चीनी संविधान में साफ़ तौर पर लिखा है कि सभी को धर्म की आज़ादी है, लेकिन पर्दे के पीछे, सरकार ईसाइयों की आस्था को कुचलने और उन्हें भयंकर यातनाएँ देने के लिए विशाल मानवीय और वित्तीय संसाधन खर्च कर रही है। सीसीपी सरकार ने ईसाइयों पर निगरानी रखने, पता लगाने और गिरफ्तार करने के लिये बेहद आधुनिक निगरानी तकनीक ख़रीद कर ही संतोष नहीं किया, बल्कि उसने नागरिकों से उनकी आस्था की आज़ादी का अधिकार भी छीन लिया और विश्वासियों को निर्दयतापूर्वक उनकी रोज़ी-रोटी से भी वंचित कर दिया। आख़िर ये सब करने के पीछे सीसीपी का असली मकसद और वजह क्या है?

12.4.19

राज्य गान (II) परमेश्वर आ चुका है और परमेश्वर राज्य करता है


Hindi Christian Song | राज्य गान (II) परमेश्वर आ चुका है और परमेश्वर राज्य करता है | Praise God

परमेश्वर की ज्योति में लोग फिर से ज्योति देखते हैं। परमेश्वर के वचनों में, लोगों को खुशी देने वाली चीज़ें मिलती हैं। परमेश्वर का आगमन पूर्व से हुआ है और वहीं परमेश्वर की उत्पत्ति हुई है। जब परमेश्वर की महिमा चमकती है, तो सभी राष्ट्र प्रकाशित हो उठते हैं, सभी कुछ रोशनी में आ जाता है, कुछ अंधकार में नहीं रहता।

10.4.19

अंतिम दिनों के मसीह के कथन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर II" (भाग एक)


अंतिम दिनों के मसीह के कथन "परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर II" (भाग एक)


इस वीडियो में परमेश्वर के वचन "वचन देह में प्रकट होता है" पुस्तक से हैं। इस वीडियो की सामग्री:
कोई भी उस कार्य को बाधित नहीं कर सकता है जिसे करने का परमेश्वर ने दृढ़ निश्चय करता है
"परमेश्वर की प्रबन्धकीय योजना किसी भी मनुष्य, मामले, या पर्यावरण के द्वारा अप्रभावित है। वह सब कुछ जिसे करने के लिए उसने दृढ़ निश्चय किया है वह समय पर एवं उसकी योजना के अनुसार खत्म एवं पूर्ण होगा, और उसके कार्य के साथ किसी भी मनुष्य के द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है। परमेश्वर मनुष्य की कुछ मूर्खताओं एवं अज्ञानताओं पर ध्यान नहीं देता है, और यहाँ तक उसके प्रति मनुष्य के कुछ प्रतिरोध एवं अवधारणाओं को भी नज़रअंदाज़ करता है; इसके बदले, वह बिना किसी संकोच के उस कार्य को करता है जो उसे करना चाहिए। यह परमेश्वर का स्वभाव है, और उसकी सर्वसामर्थता का प्रतिबिम्ब है।"

9.4.19

राज्य गान (III) सभी जन आनंद के लिये जयकार करते हैं




New Hindi Christian Song | राज्य गान (III) सभी जन आनंद के लिये जयकार करते हैं

हर इंसान देखता है प्रकाश फिर परमेश्वर के प्रकाश में,

हर इंसान लेता है आनंद अच्छी चीज़ों का, परमेश्वर के वचनों में।
पूरब से आता है परमेश्वर, वहीं से है परमेश्वर।

8.4.19

परमेश्वर के कार्य को समर्पित होने को मैं हूँ तैयार

Hindi Christian Song | परमेश्वर के कार्य को समर्पित होने को मैं हूँ तैयार | Thank the Love of God

हे परमेश्वर! मैं तुझसे विनती करती हूँ कि मुझ में न्याय का कार्य कर, मुझे शुद्ध कर और बदल, ताकि पालन करूँ और हर चीज़ में तेरी इच्छा जानूँ। तेरे द्वारा मेरे उद्धार में है, तेरा महान प्रेम और इच्छा तेरी। तेरे द्वारा मेरे उद्धार में है, तेरा महान प्रेम और इच्छा तेरी।

7.4.19

राज्य गान (I) दुनिया में राज्य का अवतरण हुआ है


Hindi Christian Song | राज्य गान (I) दुनिया में राज्य का अवतरण हुआ है | Kingdom of Christ Has Come


परमेश्वर का राज्य धरती पर आ चुका है; 
परमेश्वर का व्यक्तित्व पूर्ण है समृद्ध है।
कौन है जो शांत रहे और आनंद ना करे?
कौन है जो शांत रहे और नाच ना करे?

6.4.19

"परिवार में रक्तिम पुनर्शिक्षा" क्लिप 7 - सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की निंदा और बदनामी करने के पीछे सीसीपी के असल इरादे


Hindi Christian Video "परिवार में रक्तिम पुनर्शिक्षा" क्लिप 7 - सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया की निंदा और बदनामी करने के पीछे सीसीपी के असल इरादे


प्रभु में विश्वास करने वाला हर कोई जानता है कि प्रभु यीशु के प्रकटन और कार्य के बिना, प्रभु के कोई भी विश्वासी या अनुयायी नहीं होते। इससे भी अधिक, ईसाई धर्म कभी अस्तित्व में ही नहीं आया होता—चाहे धर्मदूत कितने ही प्रतिभाशाली क्यों न थे, वे कलीसिया का सृजन नहीं कर सकते थे। इसी तरह, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों के मसीह, के प्रकटन और कार्य की वजह से अस्तित्व में आई। ऐसा इसलिए है क्योंकि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने कई सच्चाइयों को व्यक्त किया और उसकी इस वाणी को सुनने के बाद कि कलीसिया का गठन हो गया है, लोग परमेश्वर की ओर वापस आ गए।

5.4.19

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर के प्रकटन को उनके न्याय और ताड़ना में देखना"


सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कथन "परमेश्वर के प्रकटन को उनके न्याय और ताड़ना में देखना"


सर्वशक्तिमान परमेश्वर कहते हैं: "उसके अलावा अन्य कोई भी हमारे सभी विचारों को नहीं जान सकता है, या हमारे स्वभाव और सार को नहीं समझ सकता है, या मानवजाति के विद्रोहीपन और भ्रष्टता का न्याय कर सकता है, या स्वर्ग के परमेश्वर की ओर से हमसे बातचीत या हमारे बीच में कार्य कर सकता है। उसके अलावा अन्य कोई परमेश्वर के अधिकार, विवेक और प्रतिष्ठा को धारण नहीं कर सकता है; परमेश्वर का स्वभाव और उसके पास क्या है और जो वह है, अपनी संपूर्णता में, प्रवाहित होते हैं। उसके अलावा कोई अन्य हमें मार्ग दिखा या प्रकाश तक ले जा नहीं सकता है।

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod