2.12.18

परमेश्वर को जानने से ही सच्ची आस्था आती है


New Hindi Christian Song 2018 | परमेश्वर को जानने से ही सच्ची आस्था आती है

परमेश्वर का कार्य है अभी कहने का,
कोई इशारे नहीं, कोई चमत्कार नहीं।
नहीं है अनुग्रह का युग। परमेश्वर है सामान्य और वास्तविक।
अंतिम दिनों में वो नहीं अलौकिक यीशु,
इंसान का परमेश्वर पर है विश्वास परमेश्वर के
बल्कि है देहधारी व्यावहारिक परमेश्वर, जो नहीं है इंसान से अलग।
विजय इंसान पर, करता है पूर्ण उसे।
अनेक कार्यों, वचनों, और कृत्यों के कारण। हाँ, परमेश्वर का कथन पाता है
परमेश्वर प्रकट करता है हर युग में अलग स्वभाव,
संकेत और चमत्कार नहीं होते आस्था का आधार। परमेश्वर के कृत्यों से ही जान पाता है उसे इंसान।
परमेश्वर पर अधिक व्यावहारिक और सच्चा विश्वास।
अपने कृत्यों का एक अलग अंश। लेकिन ये सब, फिर भी देते हैं उसके बारे में गहरा ज्ञान, हाँ, परमेश्वर का कथन पाता है
परमेश्वर के कृत्यों से ही जान पाता है उसे इंसान।
विजय इंसान पर, करता है पूर्ण उसे। संकेत और चमत्कार नहीं होते आस्था का आधार। उसकी वास्तविकता को जानो, समझो उसके स्वभाव को
इंसान को पूर्ण करने के तरीके को जानकर।
सिर्फ़ उसके वास्तविक कृत्यों को जानकर, कार्य करने और बोलने के तरीकों को जानकर, बुद्धि के उसके उपयोग को जानकर, समझो कैसे करता है वो कार्य इंसान पर,
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
समझो उसकी पसंद नापसंद को। इस प्रकार जान पाओगे तुम सही और गलत का अंतर। परमेश्वर को जानने से होगी तुम्हारे जीवन में प्रगति।
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod