Hindi Christian Song | एकता की भावना व्यक्त करते हैं सभी देशों के परमेश्वर-जन | Praise and
Thank God
परमेश्वर का देश देखो शासन सबपे उसका।
परमेश्वर द्वारा मार्गदर्शित, उसके पुत्र,
गुज़रे हैं कई कठिनाइयों से।
गुज़रे हैं कई उतार-चढ़ावों से।
किसके आँसू बहते नहीं मेहनत से जीती आज की ज़िंदगी के लिए?
अब उसकी रोशनी में हैं वो रहते।
कौन है रोता नहीं कल के अन्याय पे?
कौन है रोता नहीं कल के अन्याय पे?
कौन है जो चाहे नहीं परमेश्वर को दिल सौंप दे?
किसको अरमां नहीं जुनूं, तजुर्बे को बयाँ करे?
किसको अरमां नहीं जुनूं, तजुर्बे को बयाँ करे?
किसके आँसू बहते नहीं मेहनत से जीती आज की ज़िंदगी के लिए?
कौन है जो चाहे नहीं परमेश्वर को दिल सौंप दे?
किसके आँसू बहते नहीं मेहनत से जीती आज की ज़िंदगी के लिए?
परमेश्वर दिल में उनके रहता, क्योंकि उसका काम हुआ है पूरा।
कौन है रोता नहीं कल के अन्याय पे?
कौन है जो चाहे नहीं परमेश्वर को दिल सौंप दे?
कौन है जो चाहे नहीं परमेश्वर को दिल सौंप दे?
किसको अरमां नहीं जुनूं, तजुर्बे को बयाँ करे?
कौन है रोता नहीं कल के अन्याय पे?
किसके आँसू बहते नहीं मेहनत से जीती आज की ज़िंदगी के लिए?
किसको अरमां नहीं जुनूं, तजुर्बे को बयाँ करे?
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया थामसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें