Hindi Christian Crosstalk | बाइबिल से परे जाना | Can We Gain Eternal Life by Clinging to the
Bible?
शियांग यांग एक गृह कलीसिया में काम करता है, और बहुत से दूसरे धार्मिक विश्वासियों की तरह, वह भी यही सोचता है कि परमेश्वर के सारे वचन और कार्य बाइबल में हैं, प्रभु में विश्वास रखने का अर्थ है बाइबल में विश्वास रखना, बाइबल प्रभु का प्रतिनिधित्व करती है, अगर वह बाइबल के अनुसार चलेगा, तो वह स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करके अनंत जीवन प्राप्त कर लेगा। लेकिन इस दृष्टिकोण को लेकर भाई झांग यी के मन में संदेह है। दोनों में एक हल्की-फुल्की बहस छिड़ जाती है: क्या परमेश्वर के सारे वचन और कार्य सचमुच बाइबल में हैं?क्या बाइबल वाकई प्रभु का प्रतिनिधित्व करती है? क्या बाइबल में भरोसा रखकर, हम स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करके अनंत जीवन प्राप्त कर सकते हैं? इन सवालों के जवाब जानने के लिये देखिये व्यंग्य वार्ता बाइबल से परे जाना।
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
सम्बन्धित सामग्री: प्रभु यीशु मसीह के वचन——आपको नये प्रकाश रोशनी में लाना——अधिक जानने के लिए क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें