11.8.19

Hindi Christian Video "तोड़ डालो अफ़वाहों की ज़ंजीरें" क्लिप 1


Hindi Christian Video "तोड़ डालो अफ़वाहों की ज़ंजीरें" क्लिप 1


चीन की कम्युनिस्ट पार्टी एक शैतानी शासन है, जो वास्तव में सत्य और परमेश्वर से नफ़रत करती है। वह जानती है कि पूरी दुनिया में सिर्फ सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही एकमात्र ऐसी हस्‍ती हैं जो सत्य व्यक्त कर सकते हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर अंत के दिनों का उद्धार का कार्य करने की प्रक्रिया में हैं। अगर सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन लोगों के बीच फ़ैल गए, तो सत्य से प्रेम करनेवाले सभी लोग सर्वशक्तिमान परमेश्वर की शरण में लौट जायेंगे। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का दानवी चेहरा, जो कि सत्य से नफ़रत और परमेश्वर का विरोध करने वाला उसका वास्‍तविक चेहरा है, बेनकाब हो जाएगा। तब पूरी मानवजाति चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को त्याग देगी।फिर चीन से उसके पाँव उखड़ जायेंगे। तब फिर वह और अधिक दुनिया के नागरिकों को भ्रष्ट करके फंसा नहीं पाएगी। यही वजह है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी सर्वशक्तिमान परमेश्वर से नफ़रत करती है और सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया पर पागलों की तरह घोर अत्याचार करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod