25.9.18

"बाइबल से बाहर निकलें" (2) - क्या हम बाइबल से बंधे रहकर अनंत जीवन पा सकते हैं?


Hindi Christian Video "बाइबल से बाहर निकलें" (2) - क्या हम बाइबल से बंधे रहकर अनंत जीवन पा सकते हैं?


अंत के दिनों में, सर्वशक्तिमान परमेश्वर अपना न्याय का कार्य करते हैं, और अनंत जीवन का मार्ग लेकर आते हैं, और अंत के दिनों के मसीह द्वारा व्यक्त सत्य को स्वीकार करके ही हम अनंत जीवन पा सकते हैं। फिर भी धार्मिक दुनिया के पादरी और एल्डर्स कहते हैं कि जीवन बाइबल के भीतर ही है, और जब तक हम बाइबल से जुड़े रहेंगे हम अनंत जीवन को पा सकेंगे।
क्या अनंत जीवन बाइबल के पास है या फिर मसीह के पास? पुराने ज़माने में जब प्रभु यीशु अपना कार्य कर रहे थे, तब फरीसियों ने इस बहाने से कि अनंत जीवन बाइबल में था, प्रभु के उद्धार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, इसलिए प्रभु यीशु ने फरीसियों को यह कहकर फटकारा, "तुम पवित्रशास्त्र में ढूँढ़ते हो, क्योंकि समझते हो कि उसमें अनन्त जीवन तुम्हें मिलता है; और यह वही है जो मेरी गवाही देता है; फिर भी तुम जीवन पाने के लिये मेरे पास आना नहीं चाहते" (यूहन्ना 5:39-40)। क्या बाइबल हमें जीवन से नवाज़नेवाले परमेश्वर की नुमाइंदगी कर सकती है? क्या हम बाइबल से बंधे रहकर अनंत जीवन पा सकते हैं? इस वीडियो में, हम साथ मिलकर इन सवालों पर चर्चा करेंगे।
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

प्रभु की वापसी का स्वागत करने के लिए एक अति महत्वपूर्ण कदम

<p><span style="font-size:16px;"><span style="color:#000000;"><span style="background-color:#f...

TheSalvationAlmightyGod