Hindi Christian Crosstalk | परमेश्वर के नाम का रहस्य | Can the Lord Be Called Jesus When He Returns?
दो हज़ार सालों से, ईसाइयों ने हमेशा यही मानकर प्रभु यीशु का नाम पुकारा है और उनसे प्रार्थना की है कि परमेश्वर का नाम सदैव यीशु ही रहेगा। हालांकि, प्रकाशित वाक्य की पुस्तक, अध्याय 3, पद 12 में यह भविष्यवाणी की गई है कि वापस लौटने पर प्रभु का एक नया नाम होगा। तो अब जबकि प्रभु अंत के दिनों में लौट आये हैं, तो क्या अब भी हम उनको यीशु ही कहेंगे? परमेश्वर के नाम में कौन से रहस्य छिपे हैं?मिश्रित वार्ता, परमेश्वर के नाम का रहस्य – गायन और पाठ की अभिनय शैलियों के मिश्रण से इस बात के महत्व को समझने में हमारा मार्गदर्शन करती है कि परमेश्वर अलग-अलग युग में अलग-अलग नाम क्यों चुनते हैं।
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
अधिक: प्रभु यीशु के वचन-वे प्रभु की इच्छा रखते हैं—अधिक जानने के लिए अभी पढ़ें
अधिक: प्रभु यीशु के वचन-वे प्रभु की इच्छा रखते हैं—अधिक जानने के लिए अभी पढ़ें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें