Hindi Christian Song | राज्य के युग में परमेश्वर के कार्य के पीछे का सत्य
अगर रहोगे तुम सब अनुग्रह के युग में,
जान नहीं पाओगे परमेश्वर के स्वभाव को,
या हो नहीं पाओगे दूषित स्वभाव से आज़ाद।
अगर रहोगे तुम सब अनुग्रह की प्रचुरता में,
लेकिन पता नहीं तुम्हें परमेश्वर को कैसे जानें और संतुष्ट करें,
करते उस पर दयनीय रूप से विश्वास पर कभी न करोगे उसे प्राप्त,
पर कभी न करोगे उसे प्राप्त।